आ ही गई लॉन्चिंग डेट सामने ! New Mahindra Thar 5 डोर की जाने पूरी डिटेल्स,

New Mahindra Thar 5 Dor

आ ही गई लॉन्चिंग डेट सामने ! New Mahindra Thar 5 डोर:

जैसा हम देख रहे है Mahindra Thar ने बहुत समय से भारतीय मार्किट में भौकाल मचाया हुआ है इस कंपनी पिछले कुछ सालो से महिंद्रा फाइव डोर वैरिएंट को बनाने पर काम में जुटी हुई है बता दें की अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अन्नोउंस कर दिया है ये suv 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)को लांच करेगी।तो आइये इस थार के बारे में पूरी डिटेल्स और इसकी कीमत के बारे में,

Mahindra Thar 5 Door Features 

हम बता दें कि इस थार में 10.25- इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगाया गया है. इसके रियर में ac वेंट्स लगाया गया है. इसको प्रीमियम लुक देने के लिए मेटल हार्ड टॉप का सनरूफ लगाया गया है. यह थार 5 डोर में लोंगर व्हीलबेस आने की भी उम्मीद जतायी गई है।आपको बता दें की 

महिंद्रा ने इस थार वर्शन में रियर डिस्क ब्रेक भी लगाए हैं लेकिन ये सिर्फ लॉन्गर व्हीलबेस वाले वैरिएंट में देखने को मिलने वाला है. आपकी एंटरटेनमेंट के लिए कार में 10.25-inch की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गया है जो की स्मार्टफोन से कनेक्ट हो कर काम करती है।

New Mahindra Thar 5 डोर

मैं अपने अनुभव के अनुसार बताऊ तो सबसे अच्छा फीचर जो मुझे पर्सनली लगा वो Electrically Operated Fuel Lid ओपनर इस कार में आप बिना चाबी के कार में बैठे बैठे ही फ्यूल भरवा सकते है। यह वाला बटन स्टीयरिंग के पास में लगाया गया  है।

Mahindra Thar 5 Door Engine Specifications –

अब अगर हम इस 5 डोर थार के इंजन की बात करे तो इस थार में डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट उपलब्ध रहेंगे. इसमें पेट्रोल के लिए 2.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन और डीजल के लिए 2.2 इंजन लगाया गया है।
यह दोनों वैरिएंट 6 मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली है. कंपनी ने इसमें फोर व्हील पॉवरट्रेन पेश करने वाली है. ये वाला वर्शन थार 3 डोर से ज्यादा ताकतवर और शानदार फ़ीचर वाली होगी।

Mahindra Thar 5 Door Safety Features,

हम बता दें की हमेशा की तरह महिंद्रा ने इस बार भी सेफ्टी के लिए ख़ास ध्यान केंद्रित किया है. इस थार में 6 airbags , फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर , ड्राइवर के लिए रियरव्यू कैमरा भी लगाया गया है जो की 360 डिग्री देखने में आपको सपोर्ट करेगा.और इसमें ट्रैक्शन कण्ट्रोल , सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे बेसिक फीचर भी ऐड किए जाने वाले हैं।

New Mahindra Thar 5 dor

Mahindra Thar 5 Door कीमत और प्रतियोगी कार ,

हम अगर इस थार की क़ीमत की बात करें तो यह कार 15 अगस्त को इंडिया में लांच कर दिया जाएगा, इस 5 डोर थार की कीमत 15 लाख रूपये [ ex showroom ] से शुरू हो जाएगी. हम बता दें कि ये कार फाॅर्स गोरखा 5 डोर और जिम्नी जैसी कार को पीछे छोड़ने वाली है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको आ ही गई लॉन्चिंग डेट सामने New Mahindra Thar 5 डोर की जाने पूरी डिटेल्स के बारे में अच्छी से जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।आप की क्या रॉय है जरुर कमेंट करें।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment