एक के बाद एक कई स्टार्स के घर आया नन्हा मेहमान।विराट और अनुष्का के बाद!अब इस स्टार के घर आया नन्हा मेहनान,

ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक अन्य कपल के घर नन्हे मेहमान की शुभ आगमन  हो गया हैं. हम आपको बता दे कि हाल ही में साउथ सिनेमा के स्टार निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी शर्मा के घर बेबी सॉन का जन्म हुआ है. साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता की टीम ने खुद ही इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हमारे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई सितारों के घर खुशियां ही खुशियां छाई हुई हैं।लग भाग तमाम सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंध चुके हैं।जिनमें से रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगवानी भी समील हैं. बस कुछ दिन पहले  दिव्या अग्रवाल ने भी शादी किया है और इससे पहले परिणीति चोपड़ा ने भी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी।वहीं ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली के घर बेबी का सुभ आगमन हुआ है. इस तरह से बहुत सारे सेलिब्रिटी खुशियों में डूबे हुए हैं।इसी बीच साउथ सिनेमा के शूप्रसिद्ध जाने माने के अभिनेता निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) के घर में नन्हें मेहमान की वैभव आगम हो गया हैं।

अभिनेता निखिल सिद्धार्थ के टीम ने शेयर की यह तस्वीर;

हां जी, हाल ही में अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और उनकी पत्नी डॉ. पल्लवी वर्मा (Pallavi Varma) ने अपने पहले बच्चे का स्वागतम कर दिया है।डॉ. पल्लवी वर्मा ने बुधवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है.अभिनेता  निखिल सिद्धार्थ की टीम का कहना है कि मां और बच्चा दोनों हेल्दी सही सलामत हैं. हाल ही में निखिल की टीम ने पल्लवी के पास बैठकर अपने बच्चे को माथे पर चूमते हुए अभिनेता की एक तस्वीर भी शेयर कीया है. इस जोड़े के करीबी दोस्तों और परिवार ने अस्पताल का दौरा किया और कपल को इस अवसर पर बधाई दिये अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने अभी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लोगों के बधाई संदेशों को शेयर किये है।

आइए जानते है कि एक्टर निखिल और पल्लवी की बारे मे,


अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी वर्मा ने 2020 में हैदराबाद में एक सिंपल समारोह में शादी किया था, हम आपको बता दें कि उस दौरान चरों तरफ महामारी फैली हुई थी जिसका वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था। आपको बता दें कि सगाई करने से पहले इस जोड़े ने दो साल से अधिक समय तक अफेयर में  थे. 2022 में सुनने में ऐसी अफवाहें थीं कि यह जोड़ी अलग हो जाएगी लेकिन निखिल ने पल्लवी के साथ एक तस्वीर साझा करके इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था।

अभिनेता निखिल सिद्धार्थ Swayambu में आएंगे नज़र;
अगर हम बात निखिल के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो।जहां तक खबर मिली है,उन्हें आखिरी बार 2023 की फिल्म स्पाई में देखा गया था, जिसने निखिल का क़िस्मत अच्छा नहीं रहा था और वह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली।लेकिन वो जल्द ही भरत कृष्णमाचारी द्वारा निर्देशित और संयुक्ता मेनन द्वारा अभिनीत एक पीरियड ड्रामा, स्वयंभू (Swayambu) में दिखाई देने वाले है।अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन राम वामसी कृष्णा द्वारा निर्देशित द इंडिया हाउस (The India House) के टाइटल की फिल्म की शूटिंग भी करेंगे।एक्टर ने वी आनंद द्वारा निर्देशित एक फिल्म के लिए भी हांमी भर दी है।

तो भाइयों आज कल Bollywood में तो चारो तरह खुशियों का बौछार हो रहा है।बीते कुछ दिन ही पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतिए क्रिकेटर विराट कोहली के घर खुशिया आयी हैं।तो अभी निखिल और पल्लिवी के घर खुशियाँ आयी है। तो अगर आप लोगो के ये आर्टिकल पसंद आया तो हमे सपोर्ट करे।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment