India में EV Cars का खरीदारी काफी तेजी से बड़ रहा है, इसी को देखते हुए BYD कंपनी India में बहुत जल्द आपने नए नए कार को लॉन्च करने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की BYD कंपनी अभी तक भारत में कोई कार लॉन्च नहीं किए है, BYD कंपनी बहुत ही जल्द नए नए कार को मार्केट में लॉन्च कर सकते है, क्यूंकि BYD ने Dolphin EV को हमारे इंडिया में ट्रेडमार्क भी करवा लिया है।
बी वाई डी कंपनी हमारे इंडिया में बहुत ही जल्द BYD Dolphin EV कार को लॉन्च करने वाले है, जिसको BYD अपने तरफ से आने वाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार बनाने वाला है। इस तरह से BYD Dolphin EV एक बाहर ही दमदार साथ ही अट्रैक्टिव 4 दरवाज़ा वाला Electric Hatchback Car होने वाला है। आईए BYD Dolphin EV Price India में और BYD Dolphin EV लाँच Date India के बारे में जानते है।
BYD Dolphin EV Price India में (संभावित्)
अभी तक हमारे इंडिया में BYD Dolphin EV लॉन्च नहीं हुआ है, हम बता दे की बहुत ही जल्द यह कार भारत में लॉन्च हो सकता है।अगर हम अपको BYD Dolphin EV Price India में के बारे में बताएं तो यह BYD के तरफ से होने वाला सबसे अफोर्डेबल कार कहलाने वाली है, लेकिन BYD के तरफ से अभी तक इस कार के कीमत के बारे में सांभावित जानकारी सामने आया है कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में ₹20 Lakh से लेकर के ₹28 Lakh के बीच में हो सकत है, लेकिन यह संभावित मूल्य है।
कब आयेगी इंडिया में BYD Dolphin EV (संभावित तारीख)
कब आयेगी इंडिया में BYD Dolphin EV कार:
BYD Dolphin EV के बारे में बताएं तो भारत में यह कार अभी नहीं उतारा गया है,और नहीं ही BYD के तरफ से भी अभी तक इस कार के लॉन्च डेट के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार BYD कार भारत में 2024 के लास्ट तक लॉन्च हो सकता है, क्यूंकि BYडे ने हाल ही में भारत में BYD Dolphin कार का ट्रेड मार्क ले लिया है।
BYD Dolphin EV Car details:
Car Name | BYD Dolphin EV |
Body Type | Electric Hatchback Car |
BYD Dolphin EV Price In India | ₹20 Lakh Rupees To ₹28Lakh Rupees (estimated) |
BYD Dolphin EV Launch Date In India | Last year 2024 (expected) |
BYD Dolphin EV Battery | 60.4 kWh, 44.9 kWh |
Power Output | 201 hp |
Torque | 290 Nm |
Features | touchscreen infotainment system, electric windows and mirrors, keyless entry, LED headlights, alloy wheels, ambient lighting, digital instrument cluster |
Safety Features | emergency braking, parking sensors, 360° camera, traction control, ABS, airbags |
किस तरह की होगी BYD Dolphin EV Car:
BYD Dolphin EV एक Hatchback इलेक्ट्रिक Car है। अगर हम आपको BYD Dolphin EV Design के बारे में बताएं तो यह कार बहुत ही over स्टाइलस और अट्रैक्टिव भी रहेगी। यह कार एक 4 दरवाज़ा वाला कार है। इस कार में हमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, सामने बड़ा सा फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील भी देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलेगा।
इस BYD Dolphin EV कार का Battery
BYD Dolphin Ev का Battery
इस कार BYD Dolphin EV में हमें दो बैटरी पैक देखने को मिलेगा, यदि BYD Dolphin EV के बैटरी पैक की ख़ासियत बताये तो हमें इस कार में 44.9 kWh बैटरी और साथ ही 60.4 kWh बैटरी पैक देखने को मिलेगा। 60.4 kWh बैटरी पैक में हमें 427 km की रेंज और 44.9 kWh बैटरी पैक में 340 km की रेंज देखने को मिलेगा। 0-100 km/h का रास्ता तय करने में इस इलेक्ट्रिक कार को 7 seconds का समय लगता है।
इस BYD Dolphin EV कार के ये कुछ Features है:
इस BYD dolphin कार के Features की बात बताये तो इस कार में हमको BYD के तरफ से काफी सारे दमदार और साथ ही एडवांस्ड फीचर्स मिलते है। यदि इस कार के फीचर्स की बात करें तो हमें इस कर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360° कैमरा, हीटेड सीट्स और साथ ही कुछ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
इस BYD Dolphin EV कार Safety Features
इसBYD Dolphin EV कार में हम लोगो को कई तरह के फीचर्स के साथ काफी तरह के सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है। यदि हम इस BYD Dolphin EV कार के Safety Features की बात करें तो इस कार में हमें एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360° कैमरा जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है।
मैं आशा करता हुँ की आपको BYD Dolphin EV कार के बारे ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दे पाया हु।