देश में लॉन्च होने से पहले ही बहुत ही ज्यादा सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक कार,
हमारे जानकारी के मुताबिक चीन में BYD ने नई 2024 डॉल्फिन कार को लॉन्च कर दिया है।इस नए मॉडल की कीमत 99,800 युआन (लगभग 11.49 लाख रुपये) से शुरू होती है, जो पुराने वाले मॉडल से लगभग 4.70% के कमी के साथ मिल रहा है।
यह कंपनी अपने घरेलू बाजार चीन में BYD ने नई 2024 डॉल्फिन लॉन्च किया है। नए मॉडल की कीमत 99,800 युआन (लगभग 11.49 लाख रुपये) से शुरू हो जाती है, हम बता दें कि जो पुराना वाला मॉडल था उससे लगभग 4.70% कम रेट पर मिल रहा है। जैसा कि हम देख रहे है यह ईवी ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा खुश कर देने वाली है, क्योंकि इस कंपनी ने कीमत में कटौती के साथ नए फीचर्स भी एड किए हैं। जानकारी के मुताबिक भारत आने वाली BYD डॉल्फिन की कीमत और भी घटकर 99.8k युआन (11.5 लाख रुपये) हो जाने का अनुमान है। आइए हम लोग इसको विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
देश में लॉन्च होने से पहले ही बहुत ही ज्यादा सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक कार
BYD डॉलफिन के वैरिएंट्स और कीमत,
देश में लॉन्च होने से पहले ही बहुत ही ज्यादा सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक कार जैसा की हमने बताया नई 2024 BYD डॉल्फिन कार (New 2024 BYD Dolphin car) कई वैरिएंट में आती है। इसमे ईवी 32-kWh बैटरी पैक से लैस है।जिसमे लगा सिंगल मोटर आगे के पहियों को पावर देती है, ओर जो 94bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। हम आपको बता दें कि टेस्टिंग रिजल्ट के अनुसार, 2024 BYD डॉल्फिन विटैलिटी वैरिएंट की प्रमाणित रेंज 302 किमी की माइलेज देती है। हम आपको बता दें की इसका अगला वैरिएंट 45 kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसकी रेंज 420 किमी की माइलेज से ज्यादा है। BYD डॉल्फिन फ्री 112,800 युआन (लगभग 12.99 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत से शुरू है। और उसमे BYD डॉल्फ़िन फैशन वैरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं। जो हालांकि, स्पेक्स फ्री वैरिएंट के समान ही हैं। लेकिन BYD डॉल्फिन फैशन वैरिएंट 119,800 युआन (लगभग 13.79 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।यह टॉप-स्पेक वैरिएंट नाइट है, जो अपके ड्राइव पर केंद्रित रहेगा।
आख़िर कब तक BYD डॉल्फिन इंडिया मे लॉन्च होगा ?
हम आपको बता दे कि इसी महीने की शुरुआत में BYD डॉल्फिन नेम भारत में रजिस्टर्ड किया गया था। लेकिन यह प्रबल संभावना प्रस्तुत करता है कि BYD डॉल्फिन ईवी कार को बहुत ही जल्द यहां लॉन्च किया जा सकता है। BYD डॉल्फिन यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री चालू है। और यह BYD के सभी कारों के लिस्ट में यह एक महत्वपूर्ण मॉडल है, जो की लोगों को ICE से इलेक्ट्रिक पर स्विच करने के लिए बहुत हाय ज्यादा प्रेरित कर रहा है।जो की कंपनी के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
अब सवाल उठता है की,भारत में BYD डॉल्फिन की कीमत क्या होगी ?
देश में लॉन्च होने से पहले ही बहुत ही ज्यादा सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक कार रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में BYD डॉल्फिन को करीब 24-25 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होने के आसार है। हम आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा कर्व ईवी और सिट्रोएन EC3 एयरक्रॉस जैसी ईवी को टक्कर देगी।
आप सोच रहे होंगे कि BYD डॉल्फिन की क्या क्या खासियत है ?
तो आइए बताते है खबरों के अनुसार BYD डॉल्फिन मे 12.8 इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन देखने को मिलेगा, PM 2.5 फिल्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री होगी, जिसमे इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक ग्लासरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स के मजा ले सकते है। और इसमें सेफ्टी के लिए ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी लगाये गये हैं।हम बता दें कि यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इसे लोगो के तरफ़ से 5-स्टार रेटिंग भई मिली है।
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको देश में लॉन्च होने से पहले ही बहुत ही ज्यादा सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक कार BYD डॉल्फिन कार के सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आप लोगो की अच्छा लगा तो अगर अभी तक आपने इस आर्टिकल को रीड किया हैं, तो कृपया इसे Like, Share और Comment करें और अपने दोस्तों को भी भेज दें।धन्यवाद🙏🏻