नौकरी मिलेगी झट से! 12वीं के बाद करो कुछ हटके, आइए जानते हैं कुछ ऐसे कोर्स, सैलरी मिलेगी लाखों मे !

12वीं के बाद करो कुछ हटके,

12वीं के बाद करो कुछ हटके: हम लोग बदलते समय के साथ अगर पढ़ाई भी बदलते हुए अंदाज में की जाए ,तो नौकरी मिलना मुश्किल नहीं होगा।जो चारो तरफ लोग कर रहे है उस कोर्स को छोड़ भीड़ से हटकर भी ऐसे कई कोर्स हैं,हम बता दें कि इसमें भी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।साथ ही आने वाले समय में अच्छी खासी सैलरी कमाई जा सकती है,

हम आपको बतायें तो अगर आप लोग इस साल 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लेने चाहते हैं ,और आप लोग यह सोच रहे हैं कि बेहतर फ्यूचर के लिए कौन सा कोर्स हमे चुनना चाहिए।तो आपकी यह टेंशन इस आर्टिकल में खत्म होने वाली है।आज के समय में AI आ गया है।आज के इस बदलते समय के साथ अगर पढ़ाई भी बदले हुए अंदाज में की जाए तो नौकरी मिलना बिल्कुल तय ही माना जाएगा। सदियों से चल रहे कोर्स को छोड़ भीड़ से हटकर कुछ अलग भी ऐसे कई कोर्स हैं ।जिसको करके आप लोग अच्छा करियर बना सकते है।और आप लोग आने वाले समय में अच्छी खासी सैलरी की कमाई कर सकते है।

12वीं के बाद करो कुछ हटके,

12वीं के बाद करो कुछ हटके,

आइये रंगों के साथ सवारें अपना करियर,


अगर आपकी रुचि फाइन आर्ट्स में है, तो आइये हम बताते है,आप लोग कमर्शियल गैलरी मैनेजर के रूप में अपने भविष्य को विजुअलाइज सवांर सकते हैं।हम आपको बता दें कि कमर्शियल गैलरी मैनेजर वह इंसान होता है, जो आर्ट गैलरी मैनेज का कम करता है।वह एग्जीबिशन का आयोजन करता है और आर्ट गैलरी की सेल्स और मार्केटिंग की देखभाल भी करता है।हम बता दें कि इसके लिए आप प्रतिष्ठित कॉलेज या कला संस्थान से डिग्री ले सकते हैं।जो की 12वीं के बाद बीएफए (फाइन आर्ट्स में स्नातक) कर सकते हैं, एमएफए (फाइन आर्ट्स में मास्टर्स) करने के बाद आप गैलरी मैनेजर बन सकते हैं,और साथ ही में आप कला के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर जा सकते हैं।इसके लिए तो आप लोग पटना में भी बहुत पुराना और प्रतिष्ठित कॉलेज है, जिसका नाम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स है।

12वीं के बाद करो कुछ हटके,

डिजाइनिंग की दुनिया में भी आप लोग मनमोहक बन सकते है!
अगर आप लोग डिजाइनिंग में दिलचस्पी रखते हैं या आपकी रुची डिजाइनिंग हैं तो आपके लिए कई मौके हैं. आइए बताते है आपको विस्तार से जिसमे फैशन डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर, ग्राफिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन सहित कई ऐसे कोर्सो का चयन कर सकते हैं आप लोग।और इसके लिए आपको अपनी रुचि के हिसाब से फील्ड सेलेक्ट करना पड़ेगा और फिर उस क्षेत्र के लिए आपको अच्छे कॉलेज से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेना पड़ेगा। इसमें भी आप लोगो का फ्यूचर बहुत अच्छा हो सकता है।इसमें सरकारी नौकरी का भी ऑप्शन है,हम बता दें कि अभी बिहार में बीपीएससी 106 पदों पर आर्किटेक्ट की बहाली हो रहा है।जिसके के लिए योग्यता इस विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

12वीं के बाद करो कुछ हटके,

आज के हिसाब से आप एप की दुनिया भी है रोमांचक हो सकते है!

हम लोग देख रहे है की पिछले कुछ सालों में एप डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी ग्रोथ हो चुकी और हों रहा है।आजकल दौर में हर चीज फोन से कंट्रोल होती नज़र आ रही है। इसी वजह से इसमें रोजगार के अवसर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं,हम आपको बता दें कि ,इस फील्ड में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करना पड़ता है इसमें कम से कम पीसीएम से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऐसे मोबाइल एप डेवलपर कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से और बहुत ही ज्यादा दिमाग लगा कर मोबाइल एप को तैयार करते हैं।हम बता दें कि आजकल कम उम्र के बच्चे भी एप डेवलप बनते दिखाई दे रहे हैं।इसके लिए आप को कोडिंग सहित कई टेक्निकल स्किल भी बहुत जरुरी है,हम बता दें कि इसके लिए आप बीटेक, बीईई इन साइंस एंड इंजीनियरिंग या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स कर सकते हैं।इसके साथ ही आपको मोबाइल एप डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स भी करना आवश्यक होगा।

12वीं के बाद करो कुछ हटके, 

आज कल के फैशन के अनुसार फोटोग्राफी हैं बेस्ट ऑप्शन!


हम बता दें कि यह एक क्रिएटिव फील्ड है. जिसमे मीडिया इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, फोटोग्राफी की मांग तेजी से बढ़ रही है।इसमें आप लोग हजार शब्दों को एक तस्वीर के जरीए दिखा कर सकते हैं,और इसमें भी बेहतर कमाई कर सकते हैं।जिसमे आप वेडिंग फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, ट्रैवल फोटोग्राफर, प्रोडक्ट फोटोग्राफर और फोटोजर्नलिस्ट सहित अनेकों जगह पर आप लोग काम कर सकते हैं।हम बता दें की इसके लिए प्रतिष्ठित संस्थान से फोटोग्राफी की डिग्री या डिप्लोमा लेना आवश्यक है।इसमे आप लोग बीएफए फोटोग्राफी या एमएफए फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं,इनके अलावा इसमे कई ब्रिज कोर्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के भी ऑप्शन मौजूद हैं।

12वीं के बाद करो कुछ हटके, 

हम आपको बटा दें की होटल मैनेजमेंट में भी कई संभावनाएं है!


आप लोग देख सकते है के ग्लोबलाइजेशन और टूरिज्म में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हुआ है और हो रहा है।अगर आप लोगो को इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के मौके भी बहुत ज्यादा बढ़े हैं,इसके लिए बारहवीं के बाद आप होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कोर्स करने के बारे में विचार कर सकते हैं।हम आपको बता दें कि बीएससी (हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) एक ऐसा कोर्स है, जिसमें आप लोग छात्र फूड प्रोडक्शन, फूड एवं बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस और हाउसकीपिंग के बारे जान सकते है।

हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा। 12वीं के बाद करो कुछ हटके, के बारे जानकारी मिल गई होगी।तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी को पता चल सके।और वो लोग भी अपनी करियर को चुन सके,अपनी राय जरुर कॉमेंट करे।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment