बेहद गरीबी के बाद भी नहीं मानी हार, आज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर ! परिवार का पेट पालने के लिए बार में करना पड़ा था काम,शगुफ्ता रफ़ीक !

बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर शगुफ्ता रफ़ीक

हम बता दे कि बॉलीवुड फिल्मों में हीरो-हीरोइन्स के संघर्ष की कहानियां अक्सर देखने को मिलती रहती हैं. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि बॉलीवुड में एक ऐसा राइटर भी हैं। जिन्होंने अपने संघर्ष के दम पर ,अपनी असल जिंदगी की कहानी ही,फिल्मी अंदाज में रच डाली है।हम बता दें कि उन राइटर का नाम है शुगफ्ता रफीक ,शुगफ्ता रफीक के लिखे कुछ हिट फ़िल्म है-आवारापन, राज और मर्डर जैसी कई फिल्मों में अपनी कलम का जादू से लोगो को दीवाना बनाया है।

वआज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर शगुफ्ता रफ़ीक,

आइए जानते है शगुफ्ता रफीक को ‘आशिकी-2’, ‘आवारापन’, ‘धोखा’, ‘राज-3’, ‘मर्डर-2’ और ‘जिस्म 2’ समेत 21 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों की कहानियां लिखने वाली राइटर शुगफ्ता रफीक की असल जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।हम आपको बता दें कि शुगफ्ता रफीक बॉलीवुड की ऐसी राइटर हैं।जिन्होंने अपने पैशन को वाली ज़िन्दगी जिने से पहले जिंदगी में दुखों का एक लंबा सफर तय किया है!

शगुफ्ता रफीक की संघर्ष, आज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर !

राईटर शगुफ्ता रफीक

जानकारी के अनुसार शगुफ्ता ने बचपन में  ही परिवार का पेट पालने के लिए बार में काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद शगुफ्ता ने पैसों की तंगी के चलते वो नौकरी करने के लिए दुबई जा कर वाहां काम करने लगी ।लेकिन आखिरकार शुगफ्ता का राइटिंग का जुनून और अपने काम से मोहब्बत उन्हें मुंबई खींच ही लाई।और उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की और आज शुगफ्ता बॉलीवुड की सबसे हिट फीमेल राइटर्स में टॉप पर गिनी जाती हैं। बॉलीवुड को दर्जन भर से ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाली शुगफ्ता रफीक का जन्म 20 सितंबर 1986 को मुंबई में हुआ था.

अनाथ थीं शुगफ्ता रफीक एक एक्ट्रेस ने लिया था उनको गोद,
बॉलीवुड राइटर शुगफ्ता रफीक ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी का पूरा खुलासा कर दिया था।जिसमें शुगफ्ता रफीक ने बताया था कि, शुगफ्ता बॉलीवुड अभिनेत्री सईदा खान की मां ने उन्हें द्गोद लिया था।शगुफ्ता कही कि उन्हें असली मां-बाप के बारे में कोई जानकारी नहीं है।हम बता दें कि सईदा खान 60 और 70 के दशक की मशहूर हीरोइन रहीं हैं।और कई सारे फिल्मों में काम किया है।सईदा खान का जीवन भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सईदा खान

आज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर !

ख़बरों के मुताबिक़ सईदा खान को उनके पति बृज सदाना ने ही उनको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।शुगफ्ता बताती हैं कि मुझे घर में मेरी मां के अलावा मेरी बहन सईदा खान मुझे  प्यार करती थीं।जब सईदा खान एक्टिंग कर के घर का खर्चा चलातीं थीं।उस समय मैं काफी छोटी थी, लेकिन सईदा की शादी के बाद घर में खाने के लाले पड़ गये थे।शगुफ्ता रफ़ीक बताती है, की मेरी मां घर चलाने के लिए कभी साड़ी तो कभी अन्य सामान बेचकर हमारा पेट भरती थी।कपड़े भी ढंग के नहीं  पहना करते थे।तब उस दौरान हमारी किसी ने भी मदद नहीं की थी। आज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर !

शगुफ्ता रफीक के आर्थिक तंगी ने छुड़ा दी पढ़ाई,

बॉलीवुड राइटर शुगफ्ता रफीक बतातीं हैं कि आर्थिक तंगी की वजह से मैंने 7वीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. और मुझे थोड़ा भी  गणित विषय समझ मे नहीं आती थी. उस वक़्त भी लेकिन मेरे आस-पास अंग्रेजी बोलने वाले लोग थे. वो लोग बोलते थे ,मैं सुनती थीं ! जिसका मुझपर असर हुआ. शुगफ्ता रफीक ने बताया कि उन्होंने अपनी अंग्रेजी ठीक करने का फैसला लिया और घर के पास की लाइब्रेरी में जाकर किताबें पढ़ने लगीं. बताती हैं कि यहीं से शुगफ्ता को पढ़ने का शौक लगा और उन्होंने अंग्रेजी सुधार ली।आगे शगुफ्ता बताती मैं एक राइटर बनना चाहती थी, लेकिन कोई मुझे लिखने के लिए मौका नहीं देता था।हालांकि उस वक़्त मुझे डांस के लिए ऑफर आने लगे थे.इसके बाद शुगफ्ता के दोस्त ने उन्हें दुबई में नौकरी करने की सलाह दी।और शुगफ्ता दुबई चलीं गईं और उन्होंने यहां बीयर बार में डांसर के तौर पर काम भी  किया! इसके कुछ दिन बाद वो फ़िल्म की दुनिया में आ गईं।

शगुफ्ता रफ़ीक

शगुफ्ता रफीक मुंबई आकर बन गईं स्टार राइटर, आज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर !
हम आपको बता देन की, यही से शुगफ्ता रफीक ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया और मुंबई लौट आईं । यहां मुंबई आकर शुगफ्ता रफीक ने फिल्मों की कहानियां और डायलॉग लिखने का काम शुरू कर दिया ।हम आपको बता दें कि शुगफ्ता ने साल 2006 में आयी फ़िल्म ‘वो लम्हे’ से अपने करियर की शुरुआत की ,लेकिन वह फ़िल्म अच्छी नहीं चली ।और फिर साल 2007 में शुगफ्ता ने फिल्म आवारापन की कहानी और डायलॉग लिखे. यह फ़िल्म इमरान हाशमी स्टारर थी उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया और फ़िल्म सफल हों गई।इसके बाद शुगफ्ता का करियर भी दौड़ निकला।उसके बाद कई लगातार हिट फ़िल्में दी , और आज शुगफ्ता बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट राइटर्स में गिनी जाती हैं ।और अब तक 21 से ज्यादा फिल्मों की कहानियां-डायलॉग लिख चुकी हैं।

हम आशा करते हैं कि आप लोगो को आज हैं बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर ! के बारे में तो सब कुछ पता चल ही गया होगा,अगर आप लोगो को यह पसन्द आया तो ,इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी को पता चल सके।और आर्टिकल को लाइक ज़रूर करे।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment