ब्लॉकबस्टर’, फिल्म आखिर कैसे बन जाती हैं? अगर आपको नहीं पता,तो जान लीजिए;

हमे पता हैं की आज के वक्त में ‘ब्लॉकबस्टर’शब्द फ़िल्मो के आगे (Blockbuster) भले ही जुड़ गया हो, लेकिन पहले पुराने जमाने में, ऐसा शब्द जंग से जुड़ा हुआ था. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्मों को आखिर ‘ब्लॉकबस्टर’ क्यों और कैसे बोला जाता हैं?

जैसे की ‘शोले’ से लेकर ‘पठान’ तक, ‘आराधना’ से लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ तक, भारत में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो इतनी बड़ी हिट हुईं कि उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में रखा गया है. उस समय के इन फिल्मों ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया था, जिसकी वजह से समाज में एक ट्रेंड शुरू हो गया था और इन्होंने पैसे भी खूब कमाए थे. लेकिन अगर हम  फिल्मों से हटकर बात करें तो, क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर फिल्मों को ‘ब्लॉकबस्टर’(Blockbusters) का टैग क्यों लग जाता और लोग blockbuster क्यों कहते हैं, ये शब्द आखिर बना कैसे? जहां तक मुझे पता है कि शायद बहुत कम ही  लोगो को इसका जवाब पता होगा। अगर आपको मालूम है, तब तो आप पक्का फिल्मों के बहुत शौकीन होंगे। लेकिन अगर नहीं,है तो आज हम आपको बताने की कोसिस कर रहे हैं।आइए जानते है;

हम लोग आम तौर पर ये जानते है कि अगर कोई फिल्‍म अपने बजट से 150-170 परसेंट तक कमाई कर लेती है तो इसे ब्‍लॉकबस्‍टर का टैग दे दिया जाता है।हमलोगो के जो जानकारी है उससे  कुल मिलाकर अगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को ब्‍लॉकबस्‍टर बनना है तो इसे 670-690 करोड़ रुपये के करीब कमाई करनी पड़ेगी।तब जा के ब्रह्मास्त्र को ब्लॉकबस्टर का टैग लग जाएगा।

लेकिन आपको आइए बताते हैं कि कब से शुरू हुआ था, ये ब्लॉकबस्टर का टैग:

जैसा कि हमे में पता चला हैं।टाइम मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार आज के वक्त में ‘ब्लॉकबस्टर’ (Blockbuster Second World War Bombs) शब्द भले ही फिल्मों से जुड़ गया है।पर पुराने जमाने में, Blockbuster शब्द को जंग नाम से जाना जाता है।इस जंग शब्द के तार 1940 के दौर से ही जुड़े हैं, उसके बाद जब दूसरा विश्व युद्ध जारी हुआ था. टाइम मैग्जीन के 29 नवंबर 1942 के एक आर्टिकल में ये शब्द सबसे पहले लिख कार लोगों के सामने आया था. उस मैग़सिन मे ये लेख अलाइड फोर्स द्वारा इटली के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों पर किए गए हमलों के बारे में था।

जानिए किस बम को कहते थे ब्लॉकबस्टर;
इटली के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रो के इस मिशन के लिए जिस बम का प्रयोग किया जा रहा था, उसे ‘ब्लॉकबस्टर’ कहा जाने लगा था,आइए जानते है कि किस लिये ऐसा कहा गया।क्योंकि ये बम इतने ज्यादा शक्तिशाली थे एक शहर के ब्लॉक एरिया , यानी हिस्से को उड़ा देने के लायक था।हम बता दे की ब्रिटिश द्वारा बमों को तबर तोर गिराया जाने लगा और बमों का ये फेकने वाला कार्य बहुत दिनों होता ही रह गया था.और बस तभी से ये नाम अमेरिका में फैल गया और इसे किसी भी तरह के शॉकिंग और धमाकेदार चीज या घटना के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा।टाइम पत्रिका में भी ये बदलाव दिखने लगा था, क्योंकि मैग्जीन, शॉकिंग खबरों को ब्लॉकबस्टर की तरह ही संबोधित कर रहे थे।

आइए जानते है किस फिल्म के लिए सबसे पहले हुआ था ब्लॉकबस्टर शब्द का प्रयोग;
टाइम मैग्जीन ने सबसे पहले 9 मई 1943 को ब्लॉकबस्टर शब्द किसी बम के लिए नहीं, बल्कि फिल्म के लिए किया. ये शब्द, उस फिल्म की कमाई, या बॉक्स-ऑफिस के रिव्यू पर नहीं, बल्कि फिल्म की ज़बरदस्त कहानी को लेकर इस्तेमाल किया गया था. ये फिल्म थी ‘मिशन टू मॉस्को’, जो जोसफ डेविस नाम के एक व्यक्ति की किताब पर आधारित थी, जो 1936 से 1938 तक सोवियत संघ में अमेरिका के उच्चायुक्त के तौर पर तैनात थे. कुछ ही वक्त में अलग-अलग पत्र-पत्रिकाओं ने इस शब्द को अपने लेखों में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। 

आज के समय में ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) जिस फिल्म में लगाया जाता हैं।उस फ़िल्म का बिजनेस Boxoffice collection और स्टोरी के अनुसार किया जाता है।

हमे आशा हैं कि आपका कुछ डाउट्स क्लीयर हुए होंगे।अगर आपका कोई भी डाउट्स हैं तो हमे आप comment में पूछ सकते है। अगर आप logon को यह मेरा article पसन्द आया हो तो हमें ज़्यादा से ज़्यादा सपोर्ट करे। धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment