(Photo inshtagram-poojabsharma)आज एक्ट्रेस पूजा शर्मा के पूरा डीटेल जानेंगे।अंत तक आर्टिकल को पढ़े।
हम आपको बता दे की साल 1988 में बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनी सीरियल ‘महाभारत’ ने कई एक्टर्स की किस्मत चमका दी थी.महाभारत सीरियल से मुकेश खन्ना, अर्जुन, नितीश भारद्वाज, रूपा गांगुली जैसे एक्टर्स रातों-रात लाखों दर्शको के दिल पर छा गये थे।तब ही बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2013 में स्टारप्लस पर ‘महाभारत’ एक नई स्टारकास्ट के साथ दोबारा टेलीकास्ट की गई थी और इस नई ‘महाभारत’ को भी दर्शकों का भर भर के प्यार मिला था.
स्टार प्लस पर नई ‘महाभारत’ में एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने ‘द्रौपदी’ का किरदार निभायी थी।उसी किरदार ने एक्ट्रेस पूजा शर्मा को रातों-रात शोहरत के शिखर पर पहुंचा दिया था।साल 2012 में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली पूजा शर्मा अपने पहले सीरियल में ही अहम भूमिका में नजर आई थीं. ‘द्रौपदी’ के किरदार में एक्ट्रेस पूजा शर्मा अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही थीं।
(Photo Inshtagram-poojabsharma)
हम आपको बता दें की पूजा शर्मा ‘द्रौपदी’ के किरदार में कुछ इस तहत फ़ीट हो गई थीं कि दर्शक असल में उन्हें ‘द्रौपदी’ समझने लगे थे।अपने अभिनय से हर किरदार में प्राण डालने वाली एक्ट्रेस पूजा शर्मा पर्दे पर की ‘महाभारत’ में कास्टिंग की कहानी बेहद दिलचस्प है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा शर्मा के सीरियल ‘महाभारत’ के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने ‘द्रौपदी’ के किरदार के लिए कम से कम 1000 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, लेकिन एक्ट्रेस पूजा शर्मा से पहले उन्हें किसी भी एक्ट्रेस में द्रौपदी के किरदार को पर्दे पर जीवित करने वाली काबिलियत नजर नहीं आई थी।और जब पूजा ने ऑडिसन दिया तो उन्हें वाह वही भी मिले।और उनका द्रौपदी के लिए सेलेक्ट कर लिया गया।
(Photo inshtagram-poojabsharma)
स्टारप्लस पर प्रकाशित सीरियल महाभारत’ से घर-घर में पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस पूजा शर्मा करीब करीब ढेढ़ साल के लिए पर्दे से गायब हो गई थीं।और फिर ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा ने साल 2017 में आयी सीरियल ‘अंत ही आरंभ है’ से फिर पर्दे पर वापसी की थी।
2017 मे आई सीरियल ‘अंत ही आरंभ है’ में पूजा शर्मा ‘काली’ के किरदार में नजर आई थी। इस धार्मिक सीरियल में एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने अपने शानदार अभिनय से एक बार फिर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी थी।फिर से दर्शको के दिल पर राज करने लगी।इस तरह कई सीरियल्स में काम कर चुकीं पूजा शर्मा घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने के बाद,फिर वो अचानक ही पर्दे से गाब हो गईं।
(photo Instagram-poojabsharma)
फिर साल 2019 के बाद से ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा को किसी भी सीरियल में नहीं देखा गया है।एक्ट्रेस पूजा शर्मा अभिनय की दुनिया से भले ही दूर रह रही हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पूजा शर्मा अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं।
एक्ट्रेस पूजा शर्मा सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी लाइफ अपडेट्स साझा करती रहती हैं। और पर्दे से दूर पूजा ब्रांड्स के विज्ञापनों के जरिए कमाई भी करती हैं।
हमे आशा हैं की आप लोगो ये आर्टिकल। बहुत ही अच्छा लगा होगा।पूजा शर्मा बहुत ही मज़ी हुई एक्टर है।हम जानते है की आपलोग सोच रहे होंगे कि आख़िर इतना मशहूर इतना नाम कमाने और लोगो में इतनी पॉपुलेरिटी होने के बाद भी यह एक्ट्रेस फिल्मो और सीरियल से क्यों दूर हैं।क्या एक्ट्रेस पूजाशर्मा के पास काम के ऑफर नहीं आ रहे है। आख़िर क्या वजह है की वो एक्टिंग से दूर हैं अभी।
हम कोशिस करेंगे की इसका डीटेल आप लोगो के सामने पेस कर सकु।तो हमे ज़्यादा से ज़्यादा सपोर्ट करें।धन्यवाद🙏🏻