शाहरुख खान का ‘लुट पुट गया’, के मुरीद हुए अल्लु अर्जुन के बेटे! SRK ने साझा किया ख़ुशी ‘

शाहरुख खान का ‘लुट पुट गया’, के मुरीद हुए अल्लु अर्जुन के बेटे!

हम आप लोगो को बता दें की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित फिल्म “डंकी”में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी है। यह फिल्म “डंकी” के अवैध उपयोग पर आधारित है। यह 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।हम आपको बता दें की फ़िल्म “डंकी”ने अब तक दुनियाभर में 471.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।और यह लग भाग 40दिनों तक सिनेमा घरों में चली।

बरहाल फ़िल्म “डंकी”के एक गाने ने सबके दिलों पार राज किया।वो गाना हैं” लूट पुट गया… जिस गाने को लोगो ने बहुत प्यार दिया है 150Mviews cross कर लिया है।

शाहरुख खान का ‘लुट पुट गया’, के मुरीद हुए अल्लु अर्जुन के बेटे! 

उसी बीच आज अल्लु अर्जुन के बेटे अल्लु अयान ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘डंकी’ का ‘लुट पुट गया’ गाना गाया है ।जिस वीडियो को देखकर शाहरुख काफी खुश हुए है ,और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने अयान की तारीफ की है।साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को ये गाना सीखाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान का स्टारडम पूरी दुनिया में फैला हुआ है. जिसका मिसाल है पिछले साल रिलीज हुई ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने उनके स्टारडम को कई गुना ज्यादा और उचा किर दिया है।हर कोई उनकी फिल्मों और गानों का दीवाना हो ही जाते है. अभी फ़िलहाल यह दीवानगी, साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन के बेटे अल्लु अयान पर भी देखने को मिला है,अयान का गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आयन को शाहरुख की ‘डंकी’ का ‘लुट पुट गया’ गाना गाते देखा जा रहा है. इस पर शाहरुख ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद जवाब में अल्लु ने रिएक्ट किया है,

https://x.com/iamsrk?s=21

हो रहे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लु अर्जुन और उनके बेटे अयान एक कार में ट्रैवल कर रहे हैं।उसी दौरान में आयान गाना गाते हुए फनी एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इस वीडियो को शाहरुख के फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है।वीडियो पर शाहरुख और अल्लु अर्जुन दोनों के फैंस भर-भरकर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे है, यह वीडियो जब किंग ख़ान यानी शाहरुख ख़ान तक पहुंचा, तो उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अल्लु के बेटे के नाम एक मैसेज लि डाला।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने लिखा, “थैंक्यू, लिटिल वन. तुम फ्लॉवर और फायर दोनों एक हो गए हो!!! अब, मैं अपने बच्चों को अल्लू अर्जुन की श्री वल्ली.. गाने की प्रैक्टिस करवा रहा हूं.” उसके बाद कुछ ही देर में अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया, ‘शाहरुख जी…आप बहुत प्यारे हैं. आपके स्वीट मैसेज के लिए आभार. ढेर सारा प्यार.”

हम अपको बता दें, कि अल्लु अर्जुन की फ़िल्म जब ‘पुष्पा:द राईज’ आयी थी।तब शाहरुख खान ने तीन दिन में 3 बार देखी थी;

हम आपको बता दें की फ़िल्म ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

शाहरुख खान का ‘लुट पुट गया’, के मुरीद हुए अल्लु अर्जुन के बेटे!

मिली ख़बरों के अनुसार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अल्लु अर्जुन की इस कंन्वर्सेशन को एन्जॉय कर रहे हैं. इससे पहले, सुपरस्टार शाहरुख ने ने बयान में कहा था कि उन्हें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे तीन दिनों में तीन बार देखा था। इसके अलावा, ऐसे खबर था कि अल्लु अर्जुन बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिट फिल्म ‘जवान’ में एक कैमियो निभाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आप लोगो बॉलीवुड से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें मिली होगी जिसके शाहरुख खान का ‘लुट पुट गया’, के मुरीद हुए अल्लु अर्जुन के बेटे! का पूरा डीटेल मिल गया होगा।इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके।ऐसे ही ओर भी जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए tattkanews.com के साथ जुड़े रहे।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment