सलमान खान की ये 9 फिल्में आ रही है।तूफान मचाने! जानिए कौन कौन और कब आयेगी?

बॉलीवुड के दबंग टाईगर सलमान खान के खाते में आने वाले वक्त मे एक दो नहीं, बल्कि कई फिल्में हैं।लेकिन अबतक एक्टर  सलमान ख़ान ने इसका ऐलान नहीं किया है. फ़िलहाल सलमान खान इन दिनों अपने आने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ने में बिजी हैं,ख़बरों के मुताबिक दरअसल सलमान कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते।जिसकी वजह है साल 2023.में जहां उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं थी,पर कुछ खास कर नहीं पायी!

कुछ media reports ke अनुसार पता चला है कि अगले तीन सालों में Salman Khan की 9 फ़िल्में बहुत ही धमाकेदार आने wali है।जोकि box office par तहलका मचा के रख देगी?

जैसा कि सलमान खान की बीते साल 2023 me 2 फिल्में आईं थी। जो 1-किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’. दोनों से उम्मीदें तो बहुत थी. लेकिन अफसोस दोनों फ़िल्में कुछ खास जादू न चला सकी।2024 साल की शुरुआत हुए 2 महीने ही हुए हैं,इसी बीच उनका नाम हर दूसरे दिन किसी ने किसी प्रोजेक्ट के साथ दिखायी दे ही देता है।सूत्रों के मुताबिक़  हालांकि, सलमान खान की तरफ से फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किये है।उसकी वजह यह माना जा रहा है कि, वो आने वाले फिल्मों के लिए जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते है।सुनने में आया है कि सलमान ख़ान अभी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, पसंद आने पर ही अपने फैन्स को कुछ बताएंगे।

लेकिन सूत्रों के हवाले से अबतक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. जिसमें बताया गया है कि, सलमान खान कौन कौन सी  फिल्मों के लिए अपनी डेट्स दे चुके हैं या फिर जिन फ़िल्मो के बात चल रही है. तो आइए हम लोग जान लेते हैं, की अगले तीन सालों में उनकी कौन कौन सी फिल्में आने संभावना हैं,

उन 9 फिल्मो के लिस्ट में सबसे पहला नाम है;

(1) टाइगर Vs पठान

आइए शुरुआत करते हैं ‘टाइगर Vs पठान’ से. जो की यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी पिक्चर होने की खबरें है.इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. जिस डायरेक्टर ने ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मी दे कर पूरी दुनिया में तहलका मचा चुके है।सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी. और उस फ़िल्म को साल 2027 में रिलीज किया जाएगा।सिद्धार्थ आनंद के कहना हैं कि ये पिक्चर इंडियन सिनेमा को एक अलग लेवल पर ले जाने वाली है।इस फ़िल्म में दो खान- शाहरुख और सलमान एक दूजे को टक्कर देते नजर आएंगे। जिस फ़िल्म के लिए हर किसी को बेसब्री से इंतजार है!हालांकि, इस पिक्चर से पहले ‘पठान 2’ और एक आलिया भट्ट की स्पाय फिल्म आएगी. इन फ़िल्मो की shooting के लिए मंच सेट कर दिया जाएगा है।

(2)शेर खान

और यह रहेगी सलमान की दूसरी फ़िल्म जिसके लिये सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेर खान’ को लेकर चर्चा में हैं. सुनने में आया हैं कि ये फिल्म बीते 12-13 सालों से लटकी हुई है. जिसका कारण भी वीएफएक्स है।हम आपको बता दें कि अब उनके भाई सोहेल खान ने 13 साल पहले किए वादे के अनुसार इसका ऐलान कर दिये है,और इस फ़िल्म की शूटिंग की सभी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि, साल 2025 में इसकी शूटिंग भी पूरी कर दी जाएगी. लेकिन इस जंगल एडवेंचर को साल 2026 में लाने की प्लानिंग चल रही है. जिसको सोहेल खान डायरेक्ट कर रहे हैं. और तो और सुनने में आया है कि इसमें कपिल शर्मा भी काम करने वाले हैं.

(3) द बुल

अब जो सलमान खान के खाते मे तीसरी फिल्म है उसका नाम है-‘द बुल’. इस पिक्चर को ‘शेरशाह’ के डायरेक्टर विष्णु वर्धन बनायेंगे। सूत्रों में मुताबिक़ यह फिल्म ‘ऑपरेशन कैक्टस’ पर आधारित होगी,जिसके सलमान खान ब्रिगेडियर फारूख बलसारा के रोल में दिखने वाले है। इस फिल्म के ज़रिये 25 साल बाद सलमान खान और करण जौहर साथ दिखाई देंगे।इस फ़िल्म के रिलीज डेट को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है.सूत्रों के मुताबिक़  पता लगा था कि, यह फिल्म ईद 2025 पर आ सकती है।लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं दिख रहा है।बस कुछ दिन पहले ही खबरें आईं थी कि, पैसों को लेकर मामला फंस रहा है। इसलिए करण जौहर इसपर काम करेंगे।हम आपको बता दें कि इसकी शूटिंग कब होगी और रिलीज कब होगा ,अबतक कुछ भी क्लियर नहीं है।

(4) कबीर खान संग फिल्म

जैसा कि आप सभी जानते है। कबीर और सलमान खान पहले भी कई फिल्मों में साथ काम करते दिखायी दे चुके हैं। इसमें एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट जैसे फिल्म शामिल है।लेकिन हम बता दें आपको की फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि, दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए दोबारा साथ आने का प्लान कर रहे हैं।जिसके लिये कबीर ने सलमान को एक फिल्म भी ऑफर कीया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को इस फ़िल्म का स्क्रिप्ट अच्छा लगा है।जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे।

(5)ए.आर.मुरुगाडॉस के साथ पिक्चर

जानकारी अनुसार एक और फिल्म सलमान खान की झोली में गिरी है। इसको भई साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करने वाले हैं।लेकिन इस फिल्म को कबीर खान नहीं बल्कि फ़िल्म गजनी वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगाडॉस के साथ होगी।ऐसी ख़बरों में पता चला हैं कि, इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म को यूरोप के अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा। जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उसके मुताबिक ये तीनों सलमान खान के करियर की सबसे महंगी पिक्चर होने वाली है।इसका बजट लगभाग 400 करोड़ रुपये के आसपास का बताया जा रहा है।लेकिन खुशी कि बात यह हैं कि साल 2024 के आखिर तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी।जबकि, 2025 में रिलीज भी कर दिया जाएगा।

(6) दबंग 4

जिसका था आपको इंतज़ार वोट घड़ी भी आने wali है ,जब-जब बड़े पर्दे पर चुलबुल पांडे की एंट्री हुई है. तब-तब खूब गर्दा उड़ा है। और theaters Houseful चला हैं!इसलिए सलमान खान दबंग फ्रेंचाइज छोड़ने को तैयार नहीं हैं। कुछ ही दिनों पता लगा था कि, दबंग 4 फिल्म को बनाने के लिए सलमान खान ने ‘जवान’ वाले डायरेक्टर एटली को अप्रोच किया है। सूत्रों ke मुताबिक़ इस पिक्चर में उनका रोल कुछ अलग थलग होने वाला है।सलमान ख़ान के कैरेक्टर को नए अंदाज में पेश किया जाएगा।दोनों की कई बार गैलेक्सी अपार्टमेंट में मीटिंग भी हो चुकी है। सलमान खान इसे पैन इंडिया फिल्म फ्रेंचाइज बनाना चाहते हैं।इसीलिए उन्होंने एटली पर ये जिम्मेदारी सौंपी दी है, कि वो इस फ़िल्म को खुद से डाइरेक्ट करे या फिर किसी डायरेक्टर को लेकर आए।वहीं सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

(7)सूरज बड़जात्या संग करेंगे ये फिल्म

Bollywood ke जाने माने director सूरज बड़जात्या और दबंग टाईगर सलमान खान की ब्लॉकबस्टर जोड़ी की हर कोई बात करता ही रहता है।बीते कुछ दोनों से ये चर्चा भी है कि एक और नई फिल्म के साथ दोनों वापसी करने वाले हैं।सुनने में आया है कि इनकी फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ बताया जा रहा है।लेकिन इस फ़िल्म में कुछ अटकलें हैं तो दोनों ही इसपर दोबारा काम करने को राजी नहीं है। तो ये दोनो मिलकर कोई नई फिल्म बनाने की कोसीस में है। जिसपर बड़े पैमाने पर काम होगा.लेकिन ये फिल्म शुरू कब होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

(8)किक 2

हमें पता है कि आप logon को इस film का भी बेसब्री से इंतज़ार है बीते साल इस बात को कंफर्म किया जा चुका है कि, ‘किक 2’ बहुत जल्द बनेगा।ये बात खुद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताई थी।लेकिन फिल्म कब आएगी, इसको लेकर अबतक इसपर कोई अपडेट नहीं मिला है।हम जानते है कि हर किसी को इंतजार है ये जानने का कब फिल्म का शूटिंग शुरू होगी,लेकिन ये फिल्म बनेगा पक्का है।

(9) सफर

हम बता दें कि सनी देओल की एक पिक्चर आने वाली है. जिस फिल्म का नाम है ‘सफर’. जिसकी सलमान खान बीते दिनों शूटिंग भी कर रहे थे. दरअसल इस फिल्म में सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो होने की बात सामने आयी है. इस पिक्चर में सनी देओल के साथ ऐक्ट्रेस सिमरन बग्गा भी काम दिखाई आने वाली हैं।

हम आशा करते हैं कि आप logon को Salman Khan से जुड़े update सारी जानकारियां मिल गई होगी,कि अगले दो तीन सालों में उनकी kaun kaun सी फ़िल्में आने wali है।ऐसे ही रोचक जानकारियों ke लिए हमारे website पर विज़िट  करते रहे।और हमें ज़्यादा से ज़्यादा सपोर्ट करे। धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment