20 करोड़ के बजट की मूवी ने फटाफट कमाए 100 करोड़ न कोई सुपर स्टार हीरो और ना ही खूबसूरत हीरोइन, आख़िर क्या है इस फ़िल्म में,`मंजुम्मेल बॉयज’

फ़िल्म मंजुम्मेल बॉयज

20 करोड़ के बजट की मूवी ने फटाफट कमाए 100 करोड़ न कोई सुपर स्टार हीरो और ना ही खूबसूरत हीरोइन,

जैसा कि हम सभी जानते है कि जब भी कोई मेकर किसी भी फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाता है तो वो उसका काफी जोर- शोर से प्रमोशन भी करता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके बारे में जानें और रिलीज के बाद सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुँचे।वहीं जब छोटी लागत की फिल्म बनाई जाती है तो उसका प्रमोशन बिग स्केल पर नहीं किया जाता, फिर भी बावजूद इसके रिलीज के बाद वो उम्मीदों से भी आगे चली जाती है।हम बता दें कि इन दिनों एक ऐसी ही फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है जिसमें न तो कोई बड़ा स्टार है और न ही कोई रोमांटिक सीन।और न ही उस फिल्म में कोई खूबसूरत हीरोइन है,फिर भी उस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनमाघरों की ओर चले आ रहे है। और लो बजट की वो मूवी ब्लॉकबस्टर हो चुकी है।लेकिन दिलचस्प बात ये है बॉलीवुड मेकर भी उस फिल्म के मुरीद हो गए हैं। 

हम आपको बता दें कि आज भारतीय फिल्मों ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कर के बॉक्स ऑफिस पर एक नया मानदंड स्थापित किया है।लेकिन जब कोई छोटी लागत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती है।तो उसे सुपरहिट मान लिया जाता है।ये फिल्म की सफलता की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जाता है।मिली ख़बरों के मुताबिक हाल ही में छोटे बजट की फिल्म ने इंडस्ट्री में दुनिया भर में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करके इतिहास रच दिया है।

मलयालम् फ़िल्म मंजुम्मेल बॉयज’

हम आपको बता दें मैं जिस फिल्म के बारे में बात कर रहा हूँ।उसमें कोई सुपरस्टार या कोई बड़ी हीरोइन नहीं है ।और फिर भी इस फ़िल्म केवल 12 दिनों में अपने बजट से दो गुना अधिक का कमाई कर डाला है।यह कोई और फ़िल्म नहीं बल्कि मलयालम फिल्म `मंजुम्मेल बॉयज’ है.इसे देखने के बाद लोगों ने एक बार फिर साउथ सिनेमा का गुणगान करना शुरू कर दिया है।

हम आपको बता दें कि `मंजुम्मेल बॉयज’ एक मलयालम भाषा की सर्वाइवल थ्रिलर है। जो चिदंबरम द्वारा लिखित और निर्देशित है।इस फ़िल्म को परवा फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।इस फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं है।आइए बताते है इस फ़िल्म में कौन कौन एक्टर हैं । सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान, चंदू सलीमकुमार और विष्णु रेघु जैसे न्यूकमर हैं. इस फ़िल्म की ख़ास बात यह हैं की ,बिना किसी हीरोइन की मौजूदगी के भी फिल्म सफलता की उचाइया छू रहा है, और यह फ़िल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो चुकी है।

मंजुम्मेल बॉयज फ़िल्म ट्रेलर

20 करोड़ के बजट की मूवी ने फटाफट कमाए 100 करोड़ न कोई सुपर स्टार हीरो और ना ही खूबसूरत हीरोइन,

हम आपको बता दें कि मलयालम् यह फ़िल्म, मंजुम्मेल के छोटे से शहर में 2006 की घटना पर आधारित है।इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सिजू ने वीरतापूर्वक सुभाष को बचाया, जो अपनी यात्रा के दौरान कोडाइकनाल की गुना गुफा में एक दरार में गिर गए था।हम अपको बता दे की इस फिल्म ने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए 3.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।लेकिन फिर वह बॉक्स ऑफिस पर लगातार रफ्तार पकड़ते हुए पहले वीकेंड में कुल 12.6 रुपये का कलेक्शन कर लिया था।हम बता दें कि यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।और महज 12 दिनों में इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है।अभी फिलहाल इस फिल्म का कलेक्शन दुनिया भर में 111.68 करोड़ रुपये और भारत में 55.85 करोड़ रुपये का कर लिया है।इसके साथ ही`मंजुम्मेल बॉयज’ वर्ल्ड लेवल पर सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने वाली मलयालम फिल्म बन गई है।

मंजुम्मेल बॉयज’

लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को महज 20 करोड़ रुपए की लागत में न्यूकमर्स आर्टिस्टों के साथ मिलकर बनाया गया था।इसे देखने के बाद अनुराग कश्यप ने लेटरबॉक्स पर फिल्म को शानदार शब्दों में परिभाषित किया है।इस रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म को देखने के बाद खुद अनुराग कश्यप  भी साउथ सिनेमा के मुरीद हो गए हैं।और अनुराग कश्यप ने ये खुद कहा है कि मलयालम सिनेमा से बॉलीवुड पीछे रह गया है।

फिर आगे उन्होंने फिल्म निर्माण की प्रशंसा की और कहा कि यह ‘भारत में सभी बड़े बजट वाली फिल्म निर्माण से कहीं ज़्यादा बेहतर है।उन्होंने आगे कहा, “इतना आत्मविश्वास, ऐसी असंभव कहानी. मैं सोच रहा था कि कोई इस विचार को एक निर्माता को कैसे बेचता है।हिंदी में, इस केवल के ऐसे विचारों के रीमेक ही बना सकते हैं।हिंदी सिनेमा वास्तव में अब तक तीन बैक-टू-बैक के साथ पीछे हो गया हैं । लेकिन शानदार मलयालम फिल्में वापस आ गईं।

आपको कैसा लगा यह फ़िल्म ,अभी तक अगर आपने नहीं देखा हैं तो जरुर देखे।

ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे इस पेज पर विजिट करते रहे।हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो ,इसे ज्यादा ज़्यादा शेयर करे।और अपना रॉय जरुर कॉमेंट करें।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment