मनीष कश्यप ने खोला राज़ ! कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव 2024,

Manish kashyap

मनीष कश्यप ने खोला राज़ ! कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव 2024,

हम आपको बता दें की बिहार के जाने-माने यूट्यूबर मनीष कश्यप ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनीष कश्यप ने बताया है कि उन्हें कौन पार्टी टिकट देगा। साथ ही उन्होंने बताया कि किस लोकसभा सीट से वह चुनाव लड़ने वाले है। बता दें कि मनीष कश्यप ने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी बयान दिया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एनएसए लगा हुआ था ।जिसकी वजह से उन्हें जेल में गये हुए थे।

हम आपको बता दें कि मनीष कश्‍यप मूल रूप से बिहार के बेतिया ज़िला का रहने वाले है।हम बता दें कि इससे पहले साल 2020 में मनीष कश्यप ने बिहार की चनपटिया विधानसभा क्षेत्र  से चुनाव भी लड़ा था।वो निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे।लेकिन अफसोस उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें की मनीष कश्‍यप एक बहुत बड़े यूट्यूबर है ।जिनके यूट्यूब चैनल पर 8.51 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।Manish Kashyap Son Of Bihar के नाम से जाने जाते है।मनीष कश्यप का मेन इनकम सोर्स यूट्यूब और सेकेंड सोर्स फ़ेसबुक है ।वो सोशल मीडिया से अच्छे खासे इनकम कर लेते है।

https://youtube.com/@ManishKashyapsob?si=3sbIpI1YEGe6Db5M

पटना। Bihar Political News hindi के मुताबिक करीब 9 महीने बाद मनीष कश्यप जेल से बाहर निकलने वाले बिहार के यूट्यूबर  इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं। वह लोगों के बीच एक बार फिर से चुनावी मूड में दिखायी दे रहे हैं। मनीष कश्यप ने इस बार ख़ुद अपने मुँह से टिकट और चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है।

Manish Kashyap

हम आप लोगो को बता दें की मनीष कश्यप कहा कि :मुझे जनता टिकट देगी ।

सूत्रों के अनुसार पता चला की मनीष कश्यप (Manish Kashyap) से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इसपर जवाब देते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि हां वह बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे। यह सुनकर फिर उनसे पत्रकार ने पूछा कि कौन सी पार्टी आपको टिकट देने वाली है। इस सवाल का जवाब देते हुए मनीष कश्यप ने कह दिया कि पार्टी थोड़ी टिकट देती है भाई, मुझे जनता टिकट देगी।

फिर आगे मनीष कश्यप से जब पूछा गया कि अगर आपको  टिकट नहीं मिलेगा तो क्या करेंगे? इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि क्या बात कर रहे हैं महाराज, आप टिकट नहीं दीजिएगा हमको, जनता देगी हमको टिकट। इस बार फाइनल हो गया है चुनाव लड़ेंगे।

आगे मनीष कश्यप का कहना है कि हम चंपारण से लड़ेंगे चुनाव !

जाने माने यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि वह चंपारण से बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे। फिर मनीष ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हाथ जोड़ कर सिर्फ़ माय-बाप कर रहे हैं, वह सिर्फ़ राज कर रहे हैं। हम तो लोगों की सेवा करेंगे।

आप जानने के लिए बेताब होंगे कि, क्यों जेल गए थे मनीष कश्यप?

हम आपको बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने फेक वीडियो फैलाने के मामले में NSA लगा दिया था। उनपर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को लेकर कथित तौर पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।उसी केश में मनीष कश्यप कुछ दिन जेल में थे।और अब वो 9 महीने बाद वापस बाहर अगाये है।

हम आशा करते हैं कि आप लोगो को मनीष कश्यप ने खोला राज़ ! कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव 2024, के बारे में तो सब कुछ पता चल ही गया होगा,अगर आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया तो ,इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी को पता चल सके।और अपनी राय कमेंट ज़रूर करे।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment