आ गई हमारे भारत मे Honor MagicBook X14 Pro, जानिए Price,Specification & Display,

Honor MagicBook X14 Pro

Honor MagicBook X14 Pro, जानिए Price,Specification & Display,

Honor MagicBook X14 Pro : हम आपको बता दे हॉनर एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, जी की हालही में इस कम्पनी ने अपना एक तगड़ा लैपटॉप भारत में लांच कर दिया है, जिसका नाम Honor MagicBook X14 Pro है, जो ये वाला लैपटॉप काफी दमदार परफॉरमेंस और पावरफुल बैटरी लाइफ की साथ आया हैं, इसमें हमे 14 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 16 GB LPDDRx4 रैम मिल राहा है, हम आज इस ऑर्टिकल में Honor MagicBook X14 Pro में Price,Specification & Display की सारी जानकारी आपको देंगे।

Honor MagicBook X14 Pro के Price कितना है हमारे यहाँ?

मिली ख़बरों के अनुसार हम बाता दे कि Honor MagicBook X14 Pro की Price के बारे में तो इस लैपटॉप को Honor कम्पनी ने हालही में भारत में लांच किया है, जो की इस वक़्त आप इसे केवल e-commerce वेबसाइट अमेज़न से खरीद पायेंगे,इस कम्पनी द्वारा इस लैपटॉप की कीमत ₹59,990 रखा गया है, तो आइये जान लेते हैं अब इसके स्पेसिफिकेशन कैसे है।

Honor MagicBook X14 Pro Specification,

Honor Magic Book X14 Pro के Windows 11 पर बेस्ड इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5 के चिपसेट के साथ 4.6 GHz Turbo Speed का Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, यह लैपटॉप दो कलर के आप्शन में आया है, जिसमे स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर शामिल किया गया है, इसमें 16GB रैम 60 Wh का बड़ा बैटरी, 14 इंच का डिस्प्ले और Intel UHD GPU के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए गये है, जो कि इस आर्टिकल में मैंने सारे फ़ीचर साझा किया है।

Honor MagicBook X14 Pro के Display,

Honor MagicBook X14 Pro

हम बता दें कि Honor MagicBook X14 Pro में 14 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले दिया गया है, इसमे 1920 x 1200px रेजोल्यूशन और 162ppi क पिक्सेल डेंसिटी मिल जाएगा, साथ ही इस लैपटॉप में अधिकतम 300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और Anti Glare Screen का सपोर्ट दिया गया है।

Honor MagicBook X14 Pro के Battery और  Charger,

Honor कंपनी के इस लैपटॉप में 60 Wh का बड़ा 3 Cell  के रिमूवेबल बैटरी दिया गया है,और  इसके साथ यह कम्पनी ने एक USB Type-C मॉडल 65W का पॉवर एडाप्टर भी दिया है, जिससे अपका यह लैपटॉप मात्र 55 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।

Honor MagicBook X14 Pro के Ports और Connectivity,

हम बता दें कि इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स के साथ साथ 1 USB Type-C, 2 USB 3.0 और एक HDMI पोर्ट मिल जा रहा है, इसके साथ ही इसमें हेडफ़ोन जैक और इनबिल्ट माइक्रोफोन मिल रहा है।

Honor MagicBook X14 Pro के RAM और Storage,

मिली रिपोर्ट के अनुसार हॉनर के इस लैपटॉप के परफॉरमेंस को फ़ास्ट करने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें कंपनी ने 16GB LPDDRx4 रैम और 512GB का NVMe PCIe Gen3 SSD स्टोरेज मिल जा रहा है।

हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में Honor MagicBook X14 Pro Price in India और उसके Specification की सारी जानकारी मिल गया होगा, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों मी भी शेयर करें।धन्यवाद🙏🏻

Leave a Comment