Akshaye Khanna Best Movies List: अक्षय खन्ना की यह 5 फिल्में जिसको आप ज़रूर देखे;
Akshaye Khanna Best Movies List: हम आपको बता दें कि अक्षय खन्ना, हीरो की रेस में शामिल बाकी स्टार किड्स से काफ़ी अलग रहते है.अक्षय को न तो ‘चिल्ड’ बनने का शौक है, और न ही साल में ढेर सारी फिल्में करने की इक्षा है। वह हमेशा सोच-समझकर कदम उठाते हैं और परदे पर हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहते हैं –क्यों ना वो तीखे तेवर वाला पुलिस वाला हो, लालची विलैन या फिर पड़ोसी का प्यारा लड़का का हो। अक्षय खन्ना के 49वें जन्मदिन पर, आइए उनकी (Akshaye Khanna Best Movies List) 5 बेहतरीन फिल्मों पर नजर गौर फ़ारमाते है, जिसमें उनका शानदार एक्टिंग मौजूद हैं।
1. Drishyam 2 (Prime Video)
हम बता दें कि अक्षय खन्ना ने दृश्यम 2 में एक सख्त पुलिस वाले का किरदार निभाया है। जिसकी स्टोरी में फिल्म के स्टार्ट से सैम की मौत के बारे में सच जानना चाहते हैं। जो की पड़ोसियों के रूप में गुप्त पुलिस भेजने और उनके घर में माइक्रोफोन लगाने जैसे हथकंडे अपनाते दिखायी दिये है।
लेकिन उस फ़िल्म में विजय सालगांवकर एक चालाक पिता रूप में है और वह अपने परिवार को बचाने में सफल हो जाता है। इसमें अक्षय खन्ना की एक्टिंग शानदार है और यह फिल्म सबके देखने लायक है।
2. Race (YouTube)
जैसा कि हम सभी जानते है पहली रेस फिल्म धमाकों से भरपूर कहानी के लिए हमेशा याद रखी जाती है,जिसमें खलनायक अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग से तहलका मचा कर रख दिया था। उस वक्त कैटरीना कैफ भी परदे का जादूगरनी थीं,
वहीं सैफ अली खान जेम्स बॉन्ड बनने के मंसूबों में खोये रहते थे। बिपाशा बसु ने तो महफ़िल बना जार रंग जमाया, मगर असली धमाल मचाया अक्षय खन्ना ने, जिसमें रणवीर सिंह के सौतेले भाई राजीव के किरदार में जमे हुए थे। जो की राजीव शराबी, बिगड़ा हुआ और खतरनाक इरादों से भरा पड़ा था, जो घोड़ों के धंधे में नाम कमाने वाले रणवीर की राह में रोड़ा बनकर खड़ा हो गया था।
3. Mere Baap Pehle Aap
हम बता दें की 2008 की ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन का एक प्यारा सा रत्न माना जाता है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते है। इसमे परेश रावल, अक्षय खन्ना , ओम पुरी, जेनेलिया डिसूजा, अर्चना पूरन सिंह, शोभना, मनोज जोशी और राजपाल यादव जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
इस फ़िल्म कि कहानी एक पिता जनार्दन और उनके बेटे गौरव के प्यारे रिश्ते को दर्शाया गया है, जो की दोनों साथ मिलकर ज़िंदगी, प्यार और दोस्ती के रास्तों पर चल पड़ते हैं। हम बता दें कि इस फिल्म की खास बात ये है कि गौरव अपने पिता की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए उनसे पहले शादी करना चाहता है।
4. Humraaz (Disney+ Hotstar, Prime Video)
इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना करण नाम का एक क्रूर किरदार निभाये हैं जो की बिजनेस टाइकून राज (बॉबी देओल) को धोखा देने को सोचने लगता है। करण ने इस कम को अंजाम देने के लिए अपनी प्रेमिका प्रिया (अमीषा पटेल) का इस्तेमाल करने लगता है और फिर राज से उसकी शादी करवाता है वो इसलिए क्योंकि तलाक के बाद उसकी संपत्ति हड़प करले।
और जब प्रिया को राज से प्यार हो जाता है और तो वह करण का सच बताना चाहती है, लेकिन करण तो बदला लेने की ठाना हुआ है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना एक विलन के किरदार में नजर आ रहे हैं जो की राज की संपत्ति हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
5. Deewaar: Let’s Bring Our Heroes Home (Prime Video)
अक्षय खन्ना के 2004 की फिल्म Deewaar देशभक्ति की भावना जगा देती है। हम आपको बता दें कि यह फिल्म 33 साल तक पाकिस्तान में कैद रहे भारतीय युद्धबंदियों की कहानी पर आधारित है। अक्षय खन्ना फिल्म में गौरव की भूमिका निभाते नजर आय हैं, जो की अपने पिता मेजर रणवीर कौल (अमिताभ बच्चन) को बचाने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ करते नजर आय हैं।इस फिल्म में एक दिलचस्प कहानी है।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको Akshaye Khanna Best Movies List: अक्षय खन्ना की यह 5 फिल्में जिसको आप ज़रूर देखे के बारे में अच्छी से जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।अपनी रॉय जरुर कमेंट करें।धन्यवाद🙏🏻