डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट कर दिया है।जानिए कब होगा आयेगा।
DUNE Part 3 Release Date:मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें की Dune के दूसरे Part को अभी रिलीज़ हुए थोड़ा ही समय बिता है, लेकिन जैसा कि जो लोग फिल्म देख चुके है वो जानते हैं,इसमें का कहानी जो चल रहा हैं वो अराकिस की कहानी है,जो अभी खत्म नहीं हुई है. अच्छी बात ये है कि लगता है Part 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाला है, तो उम्मीद है कि इस कहानी का अंतिम Part भी जल्द ही आएगा.
लेकिन हम आपको बता दें की अभी तक इस फ़िल्म ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन आइए जानते हैं Dune 3 के बारे में,इसका कहानी किस बारे में होगी, कब रिलीज़ हो सकती है, और पहली दो फिल्में जो तुरंत आने वाला है उस में कौन वापसी कर रहा है।
DUNE Part 3 बनेगा की नहीं ?
सूत्रों के मुताबिक Dune पार्ट 2 की बॉक्स ऑफिस पर पूरा धूम मचाने की उम्मीद दिखायी दे रही है, इसी के चलते वॉर्नर ब्रदर्स ज़रूर ही सीरीज़ की तीसरी फिल्म बनाना चाहेंगे।वहीं दूसरी ओर, डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव को भी इस उम्मीद से ही काफी एक्साइटमेंट है।उन्होंने यहा तक कह दिया है कि वो तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पर पहले से ही काम कर रहे हैं और अगर उन्हें यह पसंद आ जाएगी, तो वो इसे जरुर बनाएंगे।
DUNE Part 3 कब तक रिलीज़ होगा?
हम आपको बता दें की DUNE Part 3 को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि आख़िर ये कब तक आएगी। लेकिन हम आपको बता दें कि डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने इस फ़िल्म को लेकर साफ़ साफ़ कहा है कि वो फौरन अगली फिल्म बनाने का इरादा नहीं रखे है। वो कुछ दिनों के लिए थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं ।वो आगे कह रहे थे की इसके बाद दूसरी projects पर काम करने के बाद ही रेगिस्तान की कहानी में लौटने की कोशिस करेंगे।इसका मतलब है कि Dune 3 आने में शायद कुछ और साल लग सकते है।अगर कितनी भी जल्द करेंगे तो, शायद 2028 में आ सकती है, लेकिन इस फिल्म का अंत देखने के लिए आप सभी को 2030 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
आइए जानते है DUNE Part 3 किस बारे में होगा ?
ख़बरों के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव का कहना है कि, अगर Dune की तीसरी फिल्म बनती है, तो उसकी कहानी शायद किताब “ड्यून मसीहा” (Dune Messiah) पर आधारित होने के चाँस है। डेनिस विलेन्यूव ने पहली किताब को दो पार्ट में बांटा था, इसलिए वो सीरीज़ की दूसरी किताब को लेकर फिल्म बनाना तार्किक लगता है। साथ ही, “ड्यून मसीहा” (Dune Messiah) पॉल अट्रेयडीज़ की कहानी का अंत करती है, जो इसे फिल्म के लिए भी अच्छा एन्ड बना देता है।
ख़बरों के मुताबिक डायरेक्टर का कहना है कि इतनी शानदार कलाकारों की टीम को वापस लाना ही “ड्यून 3” की खास बात होगी।निर्देशक शायद “मेसियाह” में आलिया के किरदार को थोड़ा उम्रदराज दिखाएंगे ताकि अन्या टेलर जॉय अगली फिल्म में भी यह किरदार निभा सकेंगे।
Dune Part 3 के कलाकारों में कौन कौन होगा?
ख़बरों के मुताबिक फिल्म Dune 3” में पिछली फिल्मों के कई कलाकार वापसी कर सकते हैं। जिसके मुख्य भूमिका में टिमोथी चालमेट “पॉल अत्रैदेस” के रूप में होंगे।ज़ेंडया भी “चाणी” के किरदार में नज़र आ सकती हैं, लेकिन उनकी भूमिका कम ही दिखाई दे सकती है क्योंकि कहानी अब अराकिस ग्रह से बाहर निकल रही है.
“Dune 3” में फ्लोरेंस पुघ (“प्रिंसेस इरुलान”), लीया सेडॉक्स (“मार्गोट फेनरिंग”) और आन्या टेलर-जॉय (“आलिया अत्रैदेस”) की भूमिकाएं और भी बड़ी हो सकती हैं, जिन्हें “Dune 2” में पहली बार दिखाया गया था.मिली ख़बरों के अनुसार
Dune 3” बनाने की अनाउंसमेंट कर दिया है।
फिल्म “ड्यून 3” में और भी कई जाने-पहचाने चेहरे दिखाई दे सकते हैं। पहले की फिल्मों से रेबेका फर्ग्यूसन, जेवियर बार्डेम और जोश ब्रोलिन भी इस फिल्म में नज़र आने की पूरी संभावना हैं।
हम आशा करते है कि आपको DUNE Part 3 Release Date: डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूव ने “DUNE Part 3” बनाने की अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।
ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे इस पेज पर विजिट करते रहे।हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो ,इसे ज्यादा ज़्यादा शेयर करे।और अपना रॉय जरुर कॉमेंट करें।धन्यवाद🙏🏻