Lava Blaze 5G ,128GB वाला पर ₹6,500 के छूट,
Lava Blaze 5G: हम आपको बता दें कि अभी लावा के स्मार्टफोन पर 39 प्रतिशत के भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जो की लग भग 6,500 रूपये होते हैं।अगर आप लोग भी बढ़िया फ़ोन ढूंढ़ रहे है वो भी 10000 रूपये के अंदर वाला फोन तो आप के लिए Lava Blaze 5G फोन पर अच्छी खासी छूट मिल रही है, यह आपके लिए सही अवसर है। तो आइए जानते हैं इस फ़ोन के फ़ीचर और डिस्काउंट के बारे में पूरी डिटेल्स,
सबसे पहले Lava Blaze 5G के डिजाइन ,
हम आपको बता दें कि Lava Blaze 5G फोन के डिजाइन में 6.5 इंच की स्क्रीन मिल रही है। इस स्मार्टफोन की पीछे साइड पर ग्लास बैक डिजाइन मिल रहा है। इस फोन के पीछे लगे कैमरे के मॉड्यूल को भी काला और हरा कलर के साथ बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया है।जिस के कारण यह बहुत हल्का सा उभरा हुआ लग रहा है। इसका कैमरा मॉड्यूल मे 2 कैमरे सर्कुलर रिंगस में आते हैं तो तीसरा कैमरा नीचे अलग से चकोर (Square) Size में दिया गया है। हम बता दें कि इसके अलावा मॉड्यूल मे एलईडी फ्लैश लाइट गोल साइज में बनाया गया है।
अगर हम इसके परफार्मेंस की बात करे तो ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया है।हमे तो स्मार्टफोन को इस चिपसेट के साथ प्रयोग करने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। इस स्मार्टफोन मे हैंग होने की भी प्रोब्लम का सामना नहीं करना पड़ रहा है। सबसे ख़ास बात की इस स्मार्टफोन मे 4GB की मूल रैम के साथ 3GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है। अगर हम इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। और इस स्मार्टफोन मे 1TB तक की मेमोरी लगा सकते है।यह उसको आसानी से सपोर्ट कर लेता है।
Lava Blaze 5G के Display कितना बड़ा है।
अगर हम इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिसको ब्रांड ने स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। हम बता दें की इस रिफ्रेश रेट के साथ यह स्मार्टफोन बेहद स्मूथ काम करता है। हम आपको बता दें लावा के इस स्मार्टफोन ने अपनी प्राइस के मुताबिक बहुत अच्छा डिस्प्ले दिया है।
Lava Blaze 5G के Camera कैसा हैं ?
अगर हम बात करे इस Lava Blaze 5G के कैमरा की तो lava के इस फोन मे 50MP का ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन से आप सेल्फ़ी भी अच्छी खासी खींच सकते है।
Lava Blaze 5G के Battery कितना mAh,
Lava Blaze 5G के बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 5000 mAh की बड़ी बैटरी लिथियम मिल रही है। इज स्मार्टफोन में आपको 15W की चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिल रहा है।लेकिन हम आपको बता दें कि ब्रांड इस स्मार्टफोन के साथ 12W का चार्जर देती है। उस चार्जर से भी यह स्मार्टफोन 3 घंटे से काम मे ही फुल चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चारज करने में इस स्मार्टफोन की बैटरी दिन भर आराम से चलेगी है। सबसे ख़ास बात आइए अब lava Blaze 5G की कीमत और डिस्काउंट की बारे में बात कर लेते हैं।
Lava Blaze 5G इंडिया में कितना में मिलेगा,
हम आपको बता दें कि यह फोन अमेजन इंडिया पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 16499 रूपये दिए गये हैं। यह फोन 2 कलर ऑप्शन में आया है। उसके बाद 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 16349 रूपये दिए गये है वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 14999 रूपये दिए गये हैं। अब आइए इस वक़्त चल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात कर लेते हैं।
Lava Blaze 5G के यह Exchange Offers चल रहा है ।
हम बता दें की इस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 41% डिस्काउंट मिल चल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 8799 रूपये हो गये हैं। अगर हम इसके Exchange Offers की बात करे तो आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन, बैंड और ब्रांड पर निर्भर करता है अगर अपका मोबाइल इसके क्राइटेरिया को पूरा करता है तो इस स्मार्टफ़ोन पर 8350 रूपये तक ऑफ मिलेगा। लेकिन इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट पर 40% डिस्काउंट मिल रहा है।जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 9799 रूपये रही रही है।हम बता दें कि
इसपर भी एक्सचेंज ऑफर्स के लिए वही नियम लागू है। लेकिन इसपर आपको 9250 रूपये तक का ऑफ मिलेगा। वहीं अगर आप 8GB रैम वाले वेरिएंट ले रहे हैं तो उस पर भी 41% डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो इसका डिस्काउंटेड प्राइस 9799 रूपये हो जा रहा हैं।अब यहां भी एक्सचेंज के लिए वही सब है नियम रहेगा।इसमें भी एक्सचेंज प्राइस वही है ।जो 6GB रैम वेरिएंट वाले में है।
हम आशा करते है कि आपको Lava Blaze 5G ,128GB वाला पर ₹6,500 के छूट, गजब है फ़ीचर्स ! इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।अगर आप यह फ़ोन लेना चाहते है तो जल्दी ले लीजिए ऑफ़र price सीमित समय के लिए ही हैं।
ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे इस पेज पर विजिट करते रहे।हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो ,इसे ज्यादा ज़्यादा शेयर करे।और अपना रॉय जरुर कॉमेंट करें।धन्यवाद🙏🏻