Nothing Phone 3 Launch in India: इसमें 16GB रैम और 100W फ़ास्ट चार्जर:
Nothing Phone 3 Launch in India:आपके मन पसंद ! अगर आप मिडरेंज के बजट में एक नया परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोन लेने की मूड बनाये हुए है, तो नथिंग भारत में लांच करने जा रहा अपने नंबर सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Nothing Phone 3 होगा, इस स्मार्टफ़ोन के लीक्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार इस फ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाने का खबर है. यह फ़ोन 32 से 35 हज़ार के प्राइस पॉइंट पे आने वाला है।
जैसा की आप सब जानते होंगे की नथिंग एक ब्रिटिश की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, जो की हालही में इस कम्पनी ने अपने Nothing Phone 2a को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी लोग पसंद भी कर रहे है। हम बता दें कि Nothing Phone 3 में 5000mAh के बड़े बैटरी के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है. तो आज हम इस आर्टिकल में Nothing Phone 3 Launch in India और Specification की सारी जानकारी जानेंगे पूरी डीटेल,
Nothing Phone 3 Launch Date in India
अगर बात करें Nothing Phone 3 Launch in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारीक सुचना नहीं दिया गया है, जबकि इस फ़ोन के लीक्स लगातार मिल रहे है, हम बता दें कि टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में मई 2024 के अंतिम सप्ताह में लांच किया जाएगा।
Nothing Phone 3 Specification
आशा करते है की आपको Nothing Phone 3 Launch in India लांच डेट की जानकारी मिल गयी होगी, यह फ़ोन Android v14 पर बेस्ड होगा, और इस स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर भी दिया जाने वाले है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आने वाला है, जिसमे आपको डार्क ब्लैक और वाइट कलर शामिल किए गए है. इस स्मार्टफ़ोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए गये है ,जो की निचे टेबल में दर्शाये गये है।
Category | Specification |
General | Android v14 |
Display | 6.67 inch, AMOLED Screen |
1080 x 2400 pixels | |
402 ppi | |
HDR10+, 10-bit Colour Depth | |
1000000:1 Contrast Ratio | |
600 nits Brightness and 1200 nits Peak Brightness | |
Corning Gorilla Glass 5 | |
120 Hz Refresh Rate, 380 Hz Touch Sampling Rate | |
Punch Hole Display | |
Camera | 64 MP + 50 MP + 32 MP Triple Rear Camera with OIS |
4K @ 30 fps UHD Video Recording | |
32 MP Front Camera | |
Sony IMX766 | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset |
3 GHz, Octa Core Processor | |
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM | |
128 GB Inbuilt Memory | |
Memory Card Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC | |
USB-C v3.1 | |
Battery | 5000 mAh Battery |
100W Fast Charging | |
50W Qi Wireless Charging | |
5W Reverse Charging |
Nothing Phone 3 Display
हम आपको बता दें कि Nothing Phone 3 में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया गया है, जिस स्मार्टफ़ोन मे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 402ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाएगा , यह फ़ोन पाँच होल टाइप वाले डिस्प्ले के साथ आने वाला है, इस स्मार्टफ़ोन में अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
Nothing Phone 3 Battery & Charger
इसमें आपको बता दें की Nothing के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी लगाया गाया है, जो की नॉन रिमूवेबल रहेगा, इस स्मार्टफ़ोन के साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाले है, जिससे इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 26 मिनट का समय लगने वाला है. हम बता दें की यह फ़ोन रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाला है।
Nothing Phone 3 Camera
इस फ़ोन के कैमरा देखें तो Nothing Phone 3 के रियर में 64 MP + 50 MP + 32 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा, जो की OIS के साथ आने वाला है, इस स्मार्टफ़ोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाने वाले है. अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इस स्मार्टफ़ोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा रहेगा, जिससे आप 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते है।
Nothing Phone 3 RAM & Storage
और अपको बता दें कि नथिंग के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GBका इंटरनल स्टोरेज दिया जाना है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।
हमने इस आर्टिकल में Nothing Phone 3 Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें।धन्यवाद🙏🏻