‘द कपिल शर्मा शो’ की अपार धमाके दार सफलता के बाद, अब कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से नया शो लेकर बहुत जल्द आ रहे हैं, हम आपको बता दें कि इस बार टीवी की जगह ओटीटी पर वो दिखाई देने वाले हैं।खबरों के मुताबिक इसमें भी कपिल शर्मा के साथ उनकी वही पुरानी टीम दिखाई देगी और झगड़े के बाद कपिल से अलग हो गये थे ।लेकिन इस बार सुनील ग्रोवर भी साथ जुड़ गए हैं।आइए बताते हैं कब और कहां इस शो को साथ आप के ठहाके लगने वाले हैं।
हम आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ जब से बंद हुआ है।तब से फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि आख़िर ये शो फिर से कब टीवी पर आएंगा।जिसको देखने के बाद पूरा परिवार एक साथ ठहाके लगाए गा ।इसी खुशख़बरी को बढ़ाने शो तो वापस आ रहा है, लेकिन हम आपको बता दें कि इस बार आप इस शो को सोनी टीवी पर नहीं देख सकेंगे।सायद आप भी जानते होंगे ‘गुत्थी’ और ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के नाम से घर-घर में फेमस हुए सुनील ग्रोवर, एक बार फिर से कपिल के इस ‘परिवार’ में शामिल हो गये हैं।और हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा के इस नए शो के नाम को कपिल की टीम ने मजेदार अंदाज में किया है
हम आपको बता दें कि‘द कपिल शर्मा शो’ की सुपर डुपर अपार सफलता के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से नया शो लेकर आ रहे हैं,
ख़बरों के अनुसार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने भी अपने आपसी मनमुटाव को ठीक कर लिया हैं और दोनों साथ में आने का फैसला किया है।और अब वे मिलकर शो को आगे बढ़ाने वाले हैं. इस शो का प्रोमो सामने आया,अब इसको देखने के बाद फैंस बहुत खुश हो गये है।अब शो के पहले एपिसोड का इंतजार करने लगे हैं।
आइये जानते है प्रॉमोशन में क्या दिखा?
जैसा कि हम लोग देख रहे है,प्रोमो की शुरुआत होती है कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह की बातचीत से।इसमें तीनों एक साथ बैठकर ये बातें करते दिखाई दे रहे हैं।कि आखिर शो के नाम का अनाउंसमेंट कैसे की जाए. अबकी शो की अनाउंसमेंट कैसे कीया जाए कि एकदम आग ही लग जाए।इसमें अर्चना जी की राय है कि शो की अनाउंसमेंट टाइम्स स्क्वायर-बिग बेन-बुर्ज खलीफा पर पोस्टर के साथ कर दी जाए।या फिर कृष्णा जब गेटवे ऑफ इंडिया से अनाउंसमेंट करने की सलाह देते हैं, उसी में तो चंदन अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि उनके आने से शो का बजट बढ़ गया है।जैसे ही इस डिस्कशन में ‘स्काई-राइटिंग’ का आईडिया निकलता है,सुनील ग्रोवर तुरंत कहते हैं- ‘प्लेन से दूर ही रहते हैं’. उसी में तभी पीछे से दो शख्स शो का बोर्ड ले जाते दिखाई देते हैं, जिस पर लिखा है- ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’.
जैसा कि हम लोग देख रहे है।ओटीटी पर दुनिया भर का कॉटेंट देख रही ऑडियंस के लिए कपिल का ट्रेडमार्क ह्यूमर अटैक करेगा या नहीं ये 30 मार्च से पता चल जाएगा।कपिल शर्मा के इस नए शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ है. जो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
हम आपको बता दें कि साल 2018 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कुछ बतो को लेकर अनबन हो गई थी। तब से दोनों के बीच बातचीत भी बंद था।लेकिन ख़ुशी की बात है कि, समय के साथ सब ठीक हो गया है।और दोनों पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने जा रहे हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा।और ‘द कपिल शर्मा शो’का क्या हुआ और कब ,किस OTT पर आयेगा सब की जानकारी मिल गई होगी।तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी को पता चल सके।और अपनी राय जरुर कॉमेंट करे।धन्यवाद🙏🏻